सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?
यदि निर्माण नहीं कर सकते, क्यों विध्वंश किया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

युग युग से हम ने जाना था, तलवारों की धार तेज है,
लेकिन गलत धारणा निकली, इस पर हमको बहुत खेद है,
आज कलम से ज्यादा व्यापक, घातक वार किया करते हो।
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

लेखक के लेखन की शक्ति, अबतक कितनों ने पहचानी,
आज लेखनी की कीमत को, आँका जिस ने, वो ही ज्ञानी,
अरे विदेशी ' टूल किटों ' को, क्यों कम आंक लिया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

तुम कहते हो कलम बिकी है, हम कहते सम्मान दिया है,
लेखन की प्रतिभा को अब तो, एक नया आयाम दिया है,
"गोदी मीडिया " तुम बतला कर, क्यूँ बदनाम किया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

नहीं बिकी थी कभी लेखनी, आज मगर तू भी बिक बैठी?
दुनिया में सब कुछ बिकता है, आज रहूं क्यूँ स्वयं अनूठी,
अस्तित्व मेरा भी भव्य होने पर, क्यूँ तुम रश्क किया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

मूल्य मुनासिब मिल जाने पर, हर सौदा पक्का होता है,
क्योंकि चीज हमारी, हम बेचेंगे, क्यूँ कोई रोता धोता है?
जो ना करते आत्म समर्पण, हल्ला बोल दिया करते हो!
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

कलम उजागर करती आई, दुनियाभर की सब बेईमानी,
निपट अकेली निर्भय हो कर, दूध दूध और पानी पानी,
कह कर सत्ता की कठपुतली, क्यों अपमान किया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

‘कलम बेच दो या विकल्प में, अपनी गर्दन कलम करा लो’,
मूल्य अगर कुछ कम लगता हो, अपनी कीमत स्वयं बता दो,
क्या कुछ ऐसी ही शर्तों पर, ख़बरें छाप दिया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

मिलकर विपक्ष, देश के दुश्मन, कैसे, कैसे षड्यन्त्र रचेंगे,
मोदी, योगी, डोभाल, जयशंकर, देखें कब तक स्वयं बचेंगे,
तुम हवा हवाई राफेल जैसे, " नैरेटिव सेट " किया करते हो।

सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?
यदि निर्माण नहीं कर सकते, क्यों विध्वंश किया करते हो?
सिर्फ कलम से, गला सत्य का, कैसे काट दिया करते हो?

.    .    .

Discus