पहले होता था "फोग" यानी कोहरा, अब होता है "स्मोग", जिसका दुष्प्रभाव, अटैक होता है दोहरा, जगह जगह प्रदूषण बैठ गया है - मार कर कुंडली और पालती - हम असहाय कर सकते हैं- सिर्फ " चेक एयर क्वालिटी"! वैसे तो हम पहुँच गए मंगल, पर हमने किया है अपना और आने वाली पीढ़ियों का घोर अमंगल, खुद ही काटे हैं पेड़-पौधे, नष्ट किये हैं जंगल, जगह जगह बड़े बड़े खड़े कर लिए - "कंक्रीट के जंगल"!