आई टी क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में भारतीय इन्जीनीयर्स की काफी धाक है यहाँ तक की नासा जैसी सर्वोत्तम संस्था में भी उनका वर्चस्व है मेरी उन सभी से करवद्ध विनती है कृपा करके कोई यान्त्रिक बुद्धि (Artificial Intelligence) से सम्पन्न "चिप" या "एप" बना कर अपने भारत में रहने वाले पुरुष वर्ग (पतियों) को देने का कष्ट करें जिस से उनका दाम्पत्य जीवन कुछ आसान बन सके. साथ ही भारत सरकार से अनुरोध की कोई ऐसा कानूनी प्रावधान अवश्य बना दें जिसके अनुसार भविष्यत पति को शादी की अनुमति तभी मिले जब वह इस चिप या एप को खरीदने में सक्षम हो और इसे खरीदने के लिए बैंक से इंटरेस्ट फ्री लोन (subsidy के साथ) देना सुनिश्चित करे जिससे भारतीय संस्कार और संस्कृति का संरक्षण हो सके। साथ ही आत्मनिर्भर भारत, रोजगार सृजन और फाइव ट्रिलियन इकोनॉमी जैसे अनेकों क्षेत्रों में भी अपेक्षित योगदान मिल सके।

अतः मेरा सभी एन आर आई से निम्न विनम्र अनुरोध है ---


अरे बने विदेशी भारत वालो!
कभी इधर भी नजर घुमा लो,
बापू, चचा, ताऊ, भाई की,
नाना, मामा और मौसा की, 
अगर हो सके जान बचा लो,
भारत में घुटते पतिओं पर,
कभी रहम की भीख भी डालो।
अरे बने विदेशी भारतवालो!

काम किये वह जग में तुमने,
दुनियां भर में धाक जमा ली,
कभी पुन्य के काम भी करलो,
दौलत तुम ने बहुत कमा ली,
कर्ज दूध का बहुत उतारा,
कभी बाप का कर्ज उतारो।
भारत में पतियों के सुख की,
यान्त्रिक बुद्धि से संचालित,
कोई ‘चिप’ या ‘एप’ बना दो।
अरे बने विदेशी भारतवालो!

जब भी पति, गाडी को हांके,
चिप पत्नी के मन को आंके,
संयममय पति का मन होवे,
इधर उधर ना ताके, झांके,
पत्नी के मन निर्देशों पर,
चिप संचालित कार चलाये,
उत्तेजित हो, लेकिन फिर भी,
पति वो रस्ता भटक न पाये.
फेमस चाट पकौड़ी वाला,
रस्ते में कोई छूट न जाये,
पत्नी गुस्सा, व्यंग वाणों से,
ऑन रोड श्लोक, तानों से,
अगर हो सके मुक्ति दिला दो।
भारत में पतियों के सुख की,
यान्त्रिक बुद्धि से संचालित,
कोई ‘चिप’ या ‘एप’ बना दो।
अरे बने विदेशी भारतवालो!

भले स्टीयरिंग पति हो थामे,
पर पत्नी का संचालन हो,
कहाँ पर कितना हॉर्न बजाना,
कहाँ पर कितनी स्पीड बढ़ाना,
पहले इंडिकेटर दे, फिर मुड़ना,
और कहाँ पर ब्रेक दबाना,
ब्लू टुथ पत्नी मनभावों को,
पति के कानों में बतला दे,
जिस से पत्नी, ऑन रोड ही,
चण्डी रूप न कहीं दिखा दे,
और पति, ऑन रोड नीलामी से,
अपनी इज्जत, जान बचा ले।
ईश्वर से यह आस नहीं है,
तुम से ही बस आस बची है,
अगर हो सके मेरे बच्चो,
ऐसा ही कुछ तुम कर डालो।
भारत में पतियों के सुख की,
यान्त्रिक बुद्धि से संचालित,
कोई ‘चिप’ या ‘एप’ बना दो,
अरे बने विदेशी भारतवालो!

पत्नी इच्छा और अनिच्छा,
सर्वोच्च रखो उसकी दी शिक्षा,
गल्ती पर भी पत्नी खुश हो,
पति उस ढंग से मांगे, माफ़ी भिक्षा
कहीं ना कुछ हो जाये ऐसा,
पति बेचारा डर के मारे,
वैराग्य भाव ही मन में धारे,
सन्त बने या लेले दीक्षा,
या मुक्ति मार्ग स्वयं अपना ले,
यमराज करे न कोई प्रतीक्षा।
छोटा सा अनुरोध ये मेरा,
हम पुरुषों का सपन सलोना,
यथा शीघ्र पूरा करवा दो।
घर घर फैले उग्रवाद को,
घर से दूर भगाने वाली,
भारत में पतियों के सुख की,
यान्त्रिक बुद्धि से संचालित,
कोई ‘चिप’ या ‘एप’ बना दो।
अरे बने विदेशी भारतवालो!

जब जब पत्नी सम्मुख आये,
पति का विवेक शून्य हो जाये,
इच्छा, सोच, श्रवण, कथन की क्षमता,
चिप के ही आधीन हो जाये,
ब्लू टूथ के आदेशों पर ही,
रोबोट बना पति हुक्म बजाये,
तुम भी शादी शुदा पति हो,
बाकी खुद अन्दाज लगा लो,
नवपीढी की पत्नियों से अर्जित,
नए नए अनुभव सभी मिला लो।
पचास करोड से ज्यादा पति हैं,
बहुत, भारत का बाजार बडा है,
ऐसे चिप, एप वास्ते आतुर,
हर पति जेब भरे, बेताब खडा है,
ले देकर जल्दी से जल्दी,
तकनीक यही पेटेन्ट करा लो,
‘मेक इन इन्डिया’ के अन्तर्गत,
उत्पादन कुछ शुरू करा दो।
भारत में पतियों के सुख की,
यान्त्रिक बुद्धि से संचालित,
कोई ‘चिप’ या ‘एप’ बना दो।
अरे बने विदेशी भारतवालो!

स्वीकार अगर हो, हां बोलो तो,
कम्पनी एक रजिस्टर कर लूं,
मिलियन दो मिलियन लोगों को,
जल्दी से मैं ‘हायर’ कर लूं,
रोजगार की विकट समस्या का,
समाधान कुछ हद तक कर दूं,
अर्थ व्यवस्था में भारत की,
लाखों चाँद सितारे भर दूँ,
इसी एक बिज़नेस के जरिये,
जितनी चाहे रकम कमा लो,
देशहित, पतिओं के हित में ही,
ऐसे कुछ सपने साकार करा दो।
अगर कोई इस में दिक्कत हो,
तो केवल ये काम करा दो,
आज्ञाकारिणी, व्योममित्र सी सुन्दर,
पत्नी का विकल्प निकालो।
बेवश पतिओं की आशीषें,
झोली भर भर तुम्हीं सम्हालो,
और बदले में इस दुनियां का,
प्रतिष्ठित नोबेल प्राइज पा लो।
भारत में पतियों के सुख की,
यान्त्रिक बुद्धि से संचालित,
कोई ‘चिप’ या ‘एप’ बना दो।
अरे बने विदेशी भारतवालो!

.    .    .

Discus