Source: Gilly Stewart on Unsplash

वृक्ष हैं जीवन का आधार
यही है धरती का श्रृंगार ।

जीव जगत की भूख मिटाते
वृक्ष इतने सुंदर फलदार
लाखों जीव बसेरा करते
जन जीवन में आये बहार
देते हैं शीतल छाँव हमें
उनका समर्पण ही आचार
वृक्ष हैं जीवन का आधार
यही है धरती का श्रृंगार ।

नदियों का जल भी सूख रहा
शान झूठ, इंसान लाचार
धरती पर वरदान यहाँ ये
संरक्षण का करना विचार
पेड़ पौधे धरोहर अपने
आज यही प्रकृति के उपहार
वृक्ष हैं जीवन का आधार
यही है धरती का श्रृंगार ।

कटकर भी हमें समृद्ध करे
बढ़ाते हम इनसे व्यापार
एक काटो तो दो लगाओ
हमारा हो असली व्यवहार
श्रृंगार कर प्रकृति का "सपना"
जीवन का अब हो उद्धार
वृक्ष हैं जीवन का आधार
यही है धरती का श्रृंगार ।

.    .    .

Discus