Source: pixabay.com

आप भाषण दे सकते हैं 
क्योंकि आपके पास किताबें हैं
आप लिख सकते हैं 
क्योंकि आपके हाथ में कलम है
आप बोल सकते हैं 
क्योंकि आपका पेट भरा हुआ है
आप सड़क पर चल सकते हैं
क्योंकि आपने अच्छे कपड़े पहने हैं
आप सड़क की गर्मी को
बर्दाश्त कर सकते हैं 
क्योंकि आपके पैरों में चमकदार जूते हैं

किंतु
ना तो यहां किताबें हैं
ना तो कलम
ना तो पेट भरा हुआ है 
ना तो कपड़े हैं
ना तो जूते 
यहाँ पर सब कुछ कमाना पड़ता है
इसलिए कामा रहें हैं 

लेकिन किताबें जरूर लूंगा
क्योंकि एक दिन मुझे भी
बाजार में चलना है 
पूरी धमक के साथ
अपने पैंट की जेब को
नोटों से भरकर
कि खरीद सकूं 
किताब, कलम, कपड़े और जूते
और खा सकूं सुकून से
पेट भर कर खाना 
और देखूं कम से कम एक बार
इज्जत दूसरों की आंखों में
अपने लिए।

.    .    .

Discus