मेरी नजरें आज भी तेरी तलाश करती है
चांद सितारों से सिर्फ तेरी ही बात करती है
मेरी यादों में तेरा आना जाना कायम है
मेरे जेहन पर आज भी उसी तरह तूं हावी है
आज भी मेरे ख्वाबों में तूं ही नजर आती है
तु बदल गई तुझको छोड़कर तन्हां चल गई
मगर आज भी मेरी वफा उसी तरह जारी है
तुम्हारी मुलाकातों तुम्हारे साथ बीते दिलकश
लम्हों यादों की आज भी मै हिफाजत करता हूं
यकीं न हो तो जानेमन आकर देख लो तुम
जो तुमने दिए थे मुझको सुनहरी मुलाकात में
आज भी वो "सूखे हुए गुलाब" मिलेंगे मेरी किताबों में!

.    .    .

Discus