वो लड़की जिसका ऐटिट्यूड उसका सब कुछ था
वो अगर बेइज्जत हो ले तुम्हारे लिए,
तो इस बात के कुछ तो मायने है।
वो जो केहती फिरती थी मैं और किसिसे बात करू!!
आज तुम्हारे जाने के बाद भी वहीं उसी एप को बार बार चैक करें,
तो इस बात के कुछ तो मायने है।
"तुम" सुनना पसंद नहीं था जिसे
बस किसी एक के मुंह से "आप" सुनना बर्दाश्त नहीं उसे,
तो इस बात के कुछ तो मायने है।
वो लड़की जो बताती नहीं अपने हालात और जज्बात
वो आज कह जाती सहज ही बातों बातों में,
तो इस बात के कुछ तो मायने है।