Photo by Chris Lawton on Unsplash

हंसाती है जिंदगी,
रुलाती है जिंदगी,
कभी खुशी तो कभी गम का,
सफर दिखाती है जिन्दगी।
मुस्किलों से भरी राह होती हैं,
जिनमें, मंजिल पाने की चाह होती है ,
पग -पग पर परीक्षा लेती हैं जिंदगी,
जिंदगी इतनी खराब नही है दोस्तो,
अगर तुम्हे गिराती है तो ,
उठाना भी जानती है जिंदगी ।
और तुम्हे तुम्हारे मेहनत के हिसाब से,
उस ऊंची मुकाम तक,
पहुंचाती भी है जिंदगी।
कभी खुशी,तो कभी गम का ,
सफर दिखाती है जिंदगी।

.    .    .

Discus