Photo by Christopher Beloch on Unsplash

प्यार का सफर, एक ख्वाब था,
जो मिला, वो ख़्वाब था।
बिछड़ा दिल, रोता रहा,
जीवन का ये सफर, थोड़ा अज़ब था।
चाहत की राहों में, खो गये हम,
आसमान भी रो पड़े, हमारी तक़दीर पे कम।
वो इश्क़ भरी रातें, बिता दी हमने,
पर कभी सोचा न था, इतनी दूर जाएँगे हम।
कभी गुलज़ार थे, हमारे दिल के,
अब तो ख़ुशबू भी भूल जाएँगे हम।
जीने की हौसला राह में, खो गया,
प्यार का खेला, ताक़ में फंस गया।
अब तो दिल में बसा, एक ख़लास है,
बस यादों के सहारे, हम जी लेंगे।

.    .    .

Discus