अब थोड़ी दूरियां बनानी होगी
अब तुम्हे मजबूरियां समझनी होगा
देना होगा समय अब तुम्हे
समझना होगा तुम्हे अब इन हालात को
हा माना खास थे तुम एक वक्त पर
पर अब इस वक्त कोई और खास है
तुम समझती क्यों नही इस बात को
की उसके जज्बात किसी ओर के साथ है
हा देता है वक्त तुमको पर उसका बहाना भी सही है
समय नही अब उसके पास क्योकि वो बहुत बिजी है
तुम सोचती हो उसके पास टाइम नही बिजी है
पर वो तुम्हे इग्नोर कर रहा तुम समझती क्यों नही
क्यों रोती हो उसके लिए जिसको जरा भी परवाह नही
अब समझना होगा तुम्हे की अब तुम्हे समझने वाला कोई नही.