Image by Harish Sharma from Pixabay

भाषा बड़ी सरल है बस इसे समझाने वाला चाहिए
ये भाषा बड़ी सरल ही इसे पढ़ाने वाला चाहिए

इसके कुछ शब्दों में बिंदी है उन बिंदियों
का मतलब बताने वाला चाहिए

यू तो सारी टोपियां सब पर जचती
जूते भी खाते सभी से मेल
पर हिंदी शिक्षक ही बतलाते हमको
किसकी टोपी किसके सर किसके जूते किसके पैर

भाषा बड़ी सरल है बस इसे समझाने वाला चाहिए
ये भाषा बड़ी सरल ही इसे पढ़ाने वाला चाहिए

वसंत हमारी ऋतु हे ओर वसंत ही हिंदी की किताब भी
वसंत वसंत का फर्क हे देखिए अगली लाइन में आप भी

वसंत में खिलते गेंदा मोगरा और गुलाब जहा
वही वसंत में रचनाएं भी कम नहीं कबीर कालिदास और गुलाबराय की यहां

भाषा बड़ी सरल है बस इसे समझाने वाला चाहिए
ये भाषा बड़ी सरल ही इसे पढ़ाने वाला चाहिए...

.    .    .

Discus