Photo by carolyn christine on Unsplash
एक कदम बढ़ाया है सपने की ओर
जिसमे सहयोगी ने साथ निभाया है
कलम उठायी ओर पंक्तियां बनाई है
शब्दो से सपनो की किताब सजाई है
बहुत कोशिश करने के बाद ये
पन्नो पर निखर कर आई है
है सपनो की उड़ान में समय लगता है
पर यह उड़ान सभी के साथ के साथ संभव हो पाई है
बहुत कोशिश के बाद ये किताब निखर आई है
बहुत कोशिश के बाद ये किताब निखर आई है