Image by Satheesh Sankaran from Pixabay

कृष्ण को भूल पाना मुझसे नहीं होगा
जो चाहती है दुनिया वह मुझसे नहीं होगा
अब भक्ति की दीवार को बढ़ाना जरूरी है
यह काम मुझे अकेले ही करना होगा
गलतफहमी थी अब तक मुझे
की मंजिल तक जाने का रास्ता बेहद आसान होगा
जो चाहती है दुनिया वह मुझसे नहीं होगा
कृष्ण को भूल पाना मुझसे नहीं होगा
कृष्ण को भूल पाना मुझसे नहीं होगा
श्री कृष्ण की बेटी अपना प्रेम लगातार रखूंगी
तुम मारो पत्थर में उसे पुष्प समझ स्वीकार करूंगी
कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति लगातार रखूंगी

.    .    .

Discus