Photo by Hakan Hu: pexels

रुकना नही दौड़ना चाहती हूँ
इस जिंदगी को जीना चाहती हूँ
है उड़ना है उच्च मुझे मगर
अपनो के साथ रहना चाहती हूँ
पंखों को फैलाकर ऊची उड़ान भरना चाहती हूँ
रुकना नही दौड़ना चाहती हूँ
जितना चाहती हु हर एक बाजी को
पर सच का साथ बनाए रखना चाहती हूँ
हा उड़ना है मुझे बहुत ऊंचा पर
फर भी में धरती माँ से जुड़ा रहना चाहती हूँ

.    .    .

Discus