Image by Eden Moon from Pixabay

कैसे बताऊं क्यों तेरी तस्वीर को सम्हाल रखा है
क्यों इस गम ए मोहब्बत को पाल रखा है।
तेरी नजरें न झुक जाएं कहीं तेरी बेवफाई से,
बस इसलिए तुझे मिलना मैने टाल रखा है।
जो कभी मिले वक्त तो सच कह देना इस दीवाने से
बस इसीलिए दिल कब्र से बाहर निकाल रखा है।

.    .    .

Discus