Photo by Dziana Hasanbekava: Pexels

मुझे लिखना था तो कैसे खुद को रोक सकता था
मुझे लिखना था तो कैसे खुद को रोक सकता था
पर तुझे खुद के लिए मैं कैसे सोच सकता था ।

मेरे गम पर करते रहे चर्चा मुझे जानने वाले लोग,
कोई नजर एक न आया जो आंसू पोंछ सकता था ।

जला दिया जिंदगी की डायरी के उस पन्ने को,
जो दिल के जख्मों हर बार को खरोंच सकता था ।

दिल के अरमान पन्नो पे लिखे उनमें एक था तेरा भी
मिटा दिया उन लफ्जों को फिर सोचा कई दफा भी

कोई रास्ता न अब मोहब्बत तक पोहोच सकता था ।
मुझे लिखना था तो कैसे खुद को रोक सकता था
पर तुझे खुद के लिए मैं कैसे सोच सकता था ।

.    .    .

Discus