Photo by Priscilla Du Preez 🇨🇦 on Unsplash

मिलने की तुझसे दुआ करते हैं
ना जान मिलकर भी ऐसा क्या हो जाएगा,
दर्द था दर्द है और शायद रहेगा
तुझसे मिलके कौन सा ये हवा हो जाएगा।
बंदिशें तुझपे भी हैं मजबूरियां मेरी भी हैं
दोनो ही कश्मकश में है,
तूने सरे आम जो इश्क कुबूल किया
जमाना मुझसे खफा हो जाएगा।
खुद का गम खुद से कहकर
खुद ही खुद के हमदम रहे हैं
किस्मत से हमको गम मिले हैं
वक्त ही इनकी दवा हो जाएगा।
मेरी गुजारिश है और एक मशवरा भी है
सच्ची मोहब्बत करने वालों से
किसी को चाहो तो ये सोचकर चाहो
आज रूबरू है तो कल जुदा हो जाएगा।

.    .    .

Discus