Photo by Hernan Sanchez on Unsplash

बड़ी मुद्दत से उसे पाने की कोशिश में थे,
जागना भूल जाने की कोशिश में थे।

कभी आई नहीं कभी आकर जल्दी चल दी,
इस बार उसे रुकाने की कोशिश में थे।

एक जहां बसता है ख्वाबों की दुनिया में
उस दुनिया में खो जाने की कोशिश में थे।

आकर चले जाना तो फितरत है उसकी,
उसे आंखो में समाने की कोशिश में थे।

एक अरसा हुआ सुकून से सोए हुए
प्यारी नींद को बुलाने की कोशिश में थे।

बड़ी मुद्दत से तुझे पाने की कोशिश में थे,
जागना भूल जाने की कोशिश में थे।

.    .    .

Discus