Image by Victoria from Pixabay
प्रेम पहेली को सुलझाने में
कसमें वादे खाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे,
महफिलों यादों से जी बचाने में
तन्हाई में सब भुलाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।
तुमने इल्जाम ए मोहब्बत मेरे सर कर दिया
हमने उस शाम तुझे तेरे घर कर दिया
नए नाम से मोहब्बत को बुलाने में
छोटी छोटी बातों वो मुंह फुलाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।
मिलने का कोई वादा नहीं था
बिछड़ने का कोई इरादा नहीं था
एक दूसरे से दूरियां बढ़ाने में
एक हफ्ते में तस्वीर जलाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।
क्यों खफा हुए हुजूर क्या हुआ
ये सिर्फ हमसे कसूर क्या हुआ
रास्तों से मंजिल तक जाने में
हर राह में यादें बनाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।
बेकसूर मैं नहीं तो तेरा भी कसूर है
मैं तुझे तू मुझसे दूर है
एक दूसरे को बेवफा बताने में
एक दूसरे से नजर फिराने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।
जमाने के हमारा प्रेम अनजान रहे तो अच्छा है
नजरों उनके भारत बना रहे तो अच्छा था
हमारी यादों के तराने में
जमाने के फसाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।
प्रेम पहेली को सुलझाने में
कसमें वादे खाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे,
महफिलों यादों से जी बचाने में
तन्हाई में सब भुलाने में
शामिल तुम भी थे शामिल हम भी थे।