Photo by Daniil Onischenko on Unsplash

तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता..
दिल गम से आंखे आंसुओं से भर लेता
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

मेरे आंसू देखकर कही तू उदास न हो जाए
कहीं मेरे गम का तुझे एहसास न हो जाए,
बनावटी हंसी को अपने लबों पे कर लेता
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

तू किसी और की होकर आबाद रहेगी
मेरे दिल में तेरी मोहब्बत मुझे याद रहेगा,
खुद को समझा लेता और तुझे दूर कर लेता
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

तुझे दुआएं देता तुझपे फूल बरसाता
मेरे दिल का क्या रहता मुरझाता,
तोहफे तेरे सारी खुशी तेरे नाम कर लेता
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

अच्छा हुआ मैं नही आया तेरी बेदाई देखने
हिम्मत नहीं थी जो आता तेरी जुदाई देखने,
अगर तू मेरी होती तो जिंदगी तेरे नाम कर लेता
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

तेरे इर्द गिर्द रहती महफिलें और सबकी दुआएं
मैं रहता बस गम में आती मेरे हिस्से उल्फत की सदायें,
फिर कुछ वक्त बाद तुझे खुद से जुदा कर लेता।
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

दिल गम से आंखे आंसुओं से भर लेता
तेरी शादी में आकर भी मैं क्या कर लेता।

.    .    .

Discus