Photo by Michael Fenton on Unsplash
मैंने कहा भी नहीं था
तूने सुना भी नहीं था,
यह इश्क का एहसास था
इतना बुरा भी नहीं था।
एक अरसा गुजर दिया उसे चाहते हुए
हर लम्हा गुजर रहा है वो याद आते हुए,
लोग कहते हैं जिसे तूने चाहा था
वह शख्स इतना अच्छा भी नहीं था।
जिस मोहब्बत की भीख देता है मुझे
जिस चाहत की सीख देता है मुझे,
हमने तुझे उस वक्त भी चाहा था
जब तुझे अपना कोई कहता भी नहीं था।
तू वो परियों की कहानी थी
को सुनी मैने दादी की जुबानी थी,
लोग मुझे देखकर तेरा नाम लेते हैं
जबकि हमने तो ये किस्सा सुनाया भी नहीं था।
तू मेरा हो नहीं सकता मैं जानता हूं
पलकें भिगो नहीं सकता मैं जानता हूं,
औरों के लिए तू भले किसी और का रहे
मेरे लिए तो कभी तू पराया नहीं था।
मैंने कहा भी नहीं था
तूने सुना भी नहीं था,
यह इश्क का एहसास था
इतना बुरा भी नहीं था।