Image by NoName_13 from Pixabay 

आने वाला समय बीते दिनों से अच्छा हो,
हर दिन खुशियों से भरी सुहानी शाम हो,
भोर की लालिमा भांति आने वाली सुबह हो,
सूर्य की किरणों जैसा आने वाला साल हो,
चांद की चांदनी जैसा जीवन के सारे दुख हो,
तारों सा चमकता आपका जीवन हो,
फूलों सा महकता आपका खुशमय पल हो,
यह आने वाला साल जीवन में खुशहाली लाएं,
आपके चेहरे की मुस्कान यूं ही बरकरार रहे,
यही दुआ लिए ईश्वर से करते हैं प्रार्थना,
कि आने वाला आपका हर दिन खुशियों से भरा हो।

.    .    .

Discus