Photo by Brittani Burns on Unsplash

ईश्वर का अनमोल उपहार है,
पिता हमारे पालनहार है,
बेशक किस्मत की लकीरें ऊपर वाला लिखता है,
पर हमारी किस्मत को हमारे पापा चमकाते हैं,
अपनी मेहनत और कठोर परिश्रम से,
दिन रात पसीना बहा एक एक रूपया जोड़ते हैं,
वो हमारे लिए अच्छे से अच्छे विघालय चुनते हैं,
बुरी नजरों के साये से हर वक्त हमें बचाते हैं,
हमें हमारी गलतियों पर प्यार से समझाते हैं,
बेशक थोड़े सख्त होते हैं कभी कभी डांट लगाते हैं,
पर उनके साये में हम अच्छे इंसान बन दिखलाते हैं,
लेकिन अब हमें,
जो अधूरे रह गये उनके सपने हैं उनको पूरा कर दिखाना है,
हर दिन जो उन्होंने हमारे लिए अपना दिया है,
उसका मोल भी हमें चुकाना है,
बुढ़ापे में उनका सहारा बन दिखाना है,
जिस प्रकार वो हमारा साया बन साथ साथ चले,
वहीं हमें दोहराना है,
उनकी लाठी बन उनके साथ जीवन बिताना है,
उनको न कमी हो कभी किसी चीज की यह ध्यान रखना है,
जब हम छोटे थे तो कैसे हर इच्छाएं करते पूरी,
उसी तरह हमें उनके हर एक इच्छाओं का मान रखना है,
और वहीं प्यार स्नेह दुलार उन पर लुटाना है,
पिता हमारे लिए साक्षात भगवान है,
जिनकी सेवा ही चारों तीर्थधाम है,
इस बात को हर वक्त ध्यान में रखना है,
उनकी हर आज्ञा का हमें पालन करना है,
बहुत झेल लिए हमारे खातिर उन्होंने कष्ट,
अब उनके खुश होने की बारी है,
इसलिए हर वक्त उनकी खुशियों में शामिल होना है,
उनको यह बताना है उनके बिना हम कुछ नहीं,
वहीं थे जिन्होंने हमें उड़ना सिखाया,
सपनों को पूरा करने की हिम्मत दी,
अपने दम पर कुछ करने का हौसला दिया,
सचमुच पापा आप हमारे हीरो हो,
आपके बिना हम कुछ भी नहीं,
आप ही हमारी प्ररेणा हो।

.    .    .

Discus