Image by Anil sharma from Pixabay

हमारे भविष्य का करते है जो निर्माण,
हमें दिखाते जो सही राहें है,
हमें समझाते अनुशासन का जो महत्व है,
हमें पढ़ाते और देते वो अनमोल ज्ञान है,
वही कहलाते हमारे गुरु है,
जो हमें संपूर्ण ज्ञान पूंजी दे देते है,
और हर वक्त हमें ऊंचाइयों पर पहुंचता देखना चाहते है,
हमारी गलतियों को सुधारने की कोशिश करते है,
हमारी सोच को सकारात्मक दिशा देते है,
हमें वो मनोबल प्रदान करते है जिससे हम आगे बढ़े,

याद रखो आपकी कामयाबी से सब जलते होंगे,
पर एक गुरु ही है जो,
खुद से ज्यादा हमारी कामयाबी को देख प्रसन्न होते है
बेशक उनकी डांट बुरी लगती है,
पर उस डांट की कीमत अनमोल होती है,
शिक्षक के बिना शिष्य कुछ हासिल नही कर सकता,
क्योंकि शिक्षक ही शिष्य का मार्गदर्शक होता है,

याद रखना शिक्षक वो दीपक है,
जो खुद काला पड़ हमारे जीवन को रोशन करता है,
इसलिए आपकी कामयाबी का श्रेय जितना आप हो,
उससे कही अधिक आपके गुरु है उनकी तपस्या है,
क्योंकि वही है जो हमारे भीतर छिपी प्रतिभा को उभारते है,
हमें ज्ञान का भंडार दे हमें ज्ञानवान बनाते है।

.    .    .

Discus