Image by Alexandra Haynak from Pixabay
हर औरत खुद में बहुत खूबसूरत होती है
बस उसे खुद को जानने की ज़रूरत होती है
जो उसे देखती है वो तन की आँखे होती है
मन के अंदर जो झाँक ही नही पाती है
वो खूबसूरती धीरे धीरे कहीं खो सी जाती है
उसी आवेश में आकर वो गलत कदम उठाती है
फिर बहुमूल्य जीवन का भी मोल लगा बैठती है
उसे हर बार ये बात क्यों साबित करनी पड़ती है
कि हर औरत ख़ुद में बहुत खूबसूरत होती है
बस उसे ख़ुद को जानने की ज़रूरत होती है
सरलता में ही अद्वितीय सुंदरता होती है
ये सीख माता पिता से बचपन से मिली होती है
लेकिन दुनिया बाहरी आवरण को ही देखती है
और अपना माप दंड तय कर लेती है
इस निर्णय से आहत हो वो यही सोचती है
क्या खूबसूरत दिखना ही ज़िंदगी की ज़रूरत होती है
जबकि हर औरत ख़ुद में बहुत खूबसूरत होती है
बस उसे ख़ुद को जानने की ज़रूरत होती है
क्यूं न हम नज़रों की इस कैद से आज़ाद हो जाये
जो हम है वही इस दुनिया को दिखाये
लोग क्या सोचते हैं ये हमेशा के लिए भूल जाए
अपना खुद का एक नया जहां बसाएं
जहाँ मन की सुंदरता ही बहुमूल्य मानी जाए
और चिल्ला चिल्लाकर दुनिया को ये बताये
कि हर औरत ख़ुद में बहुत खूबसूरत होती है
बस उसे ख़ुद को जानने की ज़रूरत होती है
एक बार हमें अपने लिए क़दम उठाना है
दिखावे की इस नकली दुनिया से बाहर आना है
जो प्राकृतिक सुंदरता है उसे निखारना है
दुनिया दंग रह जाये कुछ ऐसा कर दिखाना है
मन की सुंदरता ही सर्वश्रेष्ठ है सबको बताना है
लोगों की नजर नहीं नज़रिए को बदलवाना है
क्योंकि हर औरत खुद में बहुत खूबसूरत होती है
बस उसे खुद को जानने की ज़रूरत होती है
. . .