Photo by Simon Infanger on Unsplash

नमन है देश के वीरों को
नमन है देश के वीरों को
जिन्होंने देश बचाया है
भारत की सीमा पर खड़े होकर
हमारा मान बढ़ाया है
नमन है देश के वीरों को
जब जब युद्ध की ललकार हुई
तब तब दुश्मनो की हार हुई
हर बार तिरंगा लहराया है
नमन है देश वीरों को
धन्य है वो मात पिता
जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया
अपने त्याग और समर्पण से
हमारा जीवन संवारा है
नमन है देश के वीरों को
चाहे तपते रेगिस्तान हो या बर्फीले मैदान हो
पानी का समंदर हो या आँधियों का तूफ़ान हो
हमेशा डटकर सामना करते हैं
नमन है देश के वीरों को
अपने प्रियजनों को छोड़कर
अपने सारे बन्धनों को तोड़कर
कतरा कतरा खून बहाया है
नमन है देश के वीरों को
हम रातों को चैन से सो सके
उन्होंने अपना सुकून गवांया है
देश की सीमा पर खड़े होकर अपना फर्ज़ निभाया है
नमन है देश के वीरों को
हमारी प्राणों की रक्षा के लिए
अपने प्राणों का बलिदान दिए
मौत को भी हँसकर गले लगाया है
नमन है देश के वीरों को
कभी गोलियों की परवाह न की
कभी निज स्वार्थ की चाह न की
बस भारत माता को गले लगाया है
नमन है देश के वीरों को

.    .    .

Discus