Image by Thomas Wolter from Pixabay
जन्म देते हैं मां बाप ना देते मुकद्दर,
अपनी निष्ठा और कर्म से बनते हैं सिकंदर।
जानते हैं सब नरेंद्र और सुभाष को,
बहुत कम जानते हैं उनके मां-बाप को।
खुले आकाश को देखो बन जाओ परिंदा,
हर संकट और मुसीबत में भी रहो जिंदा।
जिंदगी जिंदादिली का नाम है।
मायूस रहने वाली की हर आरजू गुमनाम है।।
तारीफ ना करूंगी मैं किसी की ,
पर अच्छे बच्चे मां-बाप की पहचान होती है।
अपने बच्चों से सबको उम्मीद होती है,
जब तक सक्षम ना हो मन अधीर होती है।
सब की दुआ होती हैं यह कामयाब हो एक दिन,
जज्बात छलक जाती हैं परिणाम आता है एक दिन।
परिचय देना ना पड़ता ऐसा नाम होता है,
ऐसे ही बच्चों से मां-बाप का पहचान होता है।।
- अनुपमा गुप्ता