Pappu Yadav Furious After Seeing An Ambulance Standing In BJP MP Rajiv Pratap Rudy

कोरोना महामारी में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मरीजों की सेवा में जी-जान से जूटे हैं. पप्पू यादव ने केवल सेवा धर्म निभाने के साथ-साथ सरकार की व्यवस्था की पोल-पट्टी भी खोल रहे हैं. कभी अस्पताल पहुंच जाते हैं तो कभी किसी जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. इसी क्रम में वे शुक्रवार 7 मई को छपरा पहुंच गए. यहां उन्होंने कई ऐसी चीजें दिखीं जो उन्हें नागवार गुजरी.

दरअसल, छपरा पहुंचने के बाद बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी. इसको देखकर पप्पू यादव ने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत है लेकिन यहां ऐसे ही रखी गई है. इस पूरे मुद्दें पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एंबुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो. सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! बीजेपी जवाब दे!”

अब जब एक्शन हुआ तो उसका रिएक्शन तो होना ही था. रूडी ने भी पप्पू यादव के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, “पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. मधेपुरा से छपरा राजनीति करने तो आ गए लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि छपरा में कितनी एंबुलेंस हैं. मैं तो कहता हूं कि पप्पू यादव सभी एंबुलेंस मुफ्त में ले जाए लेकिन छपरा के लोगों को ये वादा करें कि वो अपनी देखरेख में एंबुलेंस का संचालन करवाएंगे और जल्द से जल्द ड्राइवर उपलब्ध करवाएंगे. अंत में कहा, "पप्पू जी आप भले ही राजनीति के लिए ये सब करते हैं, लेकिन छपरा की जनता समझदार है, सब समझती है, वो आपके झांसे में नहीं आने वाली.”

फिर क्या था? रूडी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने भी ट्वीट करके कहा, “माननीय रूडी जी, सम्मान के साथ चुनौती स्वीकार है।आपको ड्राइवर नहीं हो रहा है तो सारण, पटना जहां चलाना चाहते हैं, सभी एम्बुलेंस उपलब्ध कराएं। मैं 70 ड्राइवर देता हूं। कोरोना मरीज को मुफ्त सेवा दी जाएगी।घटिया राजनीति नहीं करता सेवा और जिंदगी बचाने को लड़ रहा हूं।”


Discus