Image Credit: thelogicalindian.com Arnab's Whatsapp Chat Leaked

टीआरपी हेरफेर मामले में आरोपी रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ और न्यूज़ एंकर अर्णब गोस्वामी का कथित व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर लीक होने से एक नया मोड़ आ गया है. अर्णब के व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग शेयर करके उनपर निशाना साध रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई पुलिस ने ही ये चैट रिलीज़ की है. 500 पेज के इस चैट में काफ़ी सारी चौंका देने वाली बातें सामने आई है.

आपको बता दें को जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है उसमे अर्नब और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच बातचीत के अंश है. इन चैट्स से अर्नब का पीएमओ(PMO) में पैठ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. चैट में अर्नब के TRP से छेड़छाड़, और इसमें बीजेपी सरकार से मदद मांगने आदि जैसी बातें ज़ाहिर हो रही है. लोग इस व्हाट्एप लीक की तुलना राडिया टेप से कर रहे हैं, जिसने पिछले दिनों भारतीय राजनीतिक परिदृश्य को हिलाकर रख दिया था. सोशल मीडिया पर चैट लीक होने के बाद अर्नब को ट्रोल किया जा रहा है. लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.

व्हाट्सएप चैट में कथित तौर पर अर्नब गोस्वामी और पार्थो के बीच टीआरपी रेटिंग को लेकर बात हो रही है. गौरतलब है कि टीआरपी स्कैम की सुनवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया था. इस प्रकरण में मुंबई पुलिस का स्टेंटमेंट भी आ गया है. उनका कहना है कि अगली सुनवाई तक वो अर्नब को गिरफ्तार नहीं करेगी.

वहीं अर्णब TRP घोटाले की बात को अब तक मुंबई पुलिस की मनगढ़ंत कहानी बताते आए हैं, लेकिन इस वॉट्सएप चैट के लीक होने से अर्णब को कई सवालों के जवाब देने होंगे. हाल ही में मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को एक आत्महत्या केस में जेल भेजवाया था.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इन स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, ये हैं अर्नब गोस्वामी और बार्क के सीईओ के बीच बातचीत के व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट, जो सरकार में कई षड्यंत्रों और सत्ता तक अभूतपूर्व पहुंच दिखाते हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि अर्नब गोस्वामी अपने पद का गलत प्रयोग कर रहे हैं और राजनीतिक गलियारों में अपनी पहचान का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ के लिए कर रहे हैं. अर्नब मीडिया और अपना ताकत का इस्तेमाल ब्रोकर के तौर पर कर रहे हैं. अगर किसी भी देश में जहां कानून का राज है वहां अर्नब गोस्वामी जेल में होते.


Discus