File Photo: Bablu Baghel

बबलू बघेल सोशल मीडिया के ब्लू टिक एक्सपर्ट माने जाते हैं. सोशल मीडिया एक्सपर्ट होने की दिशा में उन्होंने खूब मेहनत की है. कई सालों की लगन, अथक परिश्रम के बाद बबलू बघेल ने वो मुकाम हासिल की है जो सबको नसीब नहीं होता.

फ़िल्मीलाइन के संस्थापक बबलू बघेल का बीते दिनों 10 मार्च को जन्मदिन भी था. वो अब अपने जीवन के 27 वसंत पूरे कर चुके हैं. मार्च 10, 1994 को जन्मे बघेल ने पढ़ाई के साथ-साथ ही फिल्म निर्देशन की बारीकियां सिखने लगे. फिर उसके बाद फिल्म निर्देशन की शुरुआत की. बबलू जिन फिल्मों के साथ जुड़े हुए है वो हैं- बेटी हिंदुस्तान की, आतिथि कब जागा शमशान और सफाइबज़- द स्केवेंजर आदि.

रिफ्लेक्शन लाइव की ओर से बबलू बघेल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! वे अपने क्षेत्र में यूं सफलता के नित नये मुकाम हासिल करते रहें. आपको बता दें कि बबलू को 'ब्लू टिक' विशेषज्ञ के रूप में भी जाना जाता है. आजकल ब्लू टिक एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जो पब्लिक फिगर और सेलिब्रिटी हैं.

ब्लू टिक मार्क लोगों को यह जानने में मददगार होता हैं कि वे प्रामाणिक और प्रसिद्ध ऑफिसियल अकाउंट्स हैं. उनकी एक अलग पहचान है. इसलिए पब्लिक लाइफ जी रहे व्यक्ति अपने संभावित ग्राहकों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने की ताक में रहते हैं. बढ़ती हुई डिमांड के कारण, युवा वर्ग भी इसमें बहुत रुचि रखता है. 

इसके अलावा एक ऐसा पहचान जिसमें बबलू बघेल ने खुद को बदल लिया है, वो है सोशल साइट्स के सबसे छोटे विवरणों के साथ एक सोशल मीडिया विशेषज्ञ सेवा देना. वह कई लोकप्रिय कलाकारों और कंपनियों की प्रोफाइलों को मैनेज करते हैं. अब तक बबलू बघेल ने उत्तम कुमार, कविता जोशी, मनोज बख्शी, हर्ष गहलोत, धर्मेंद्र बघेल, देसी फिल्म, राहुल संगीत आदि जैसी हस्तियों की प्रोफाइल संभाली है और उन्हें ब्लू टिक दिलवाने में मददगार रहे हैं.

बबलू बघेल ने बेहद कम उम्र में Global Information Technology (GIT) की स्थापना की. वहीं वो Filmiline Media Entertainment के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं, जो वेबसाइट filmiline.com के मालिक हैं. 2021 की शुरुआत में, उन्होंने फिल्मों, टेलीविजन और सेलिब्रिटी प्रबंधन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की स्थापना की. उन्होंने मनोरंजन समाचार पोर्टल Editionweek.com शुरू किया, जिसका उद्देश्य मनोरंजन उद्योग से साप्ताहिक कहानियों को कवर करना है.

बबलू अपने निस्वार्थ सेवा के लिए भी जाने जाते हैं. बबलू बघेल विकिपीडिया और IMDb पर भी आपको मिल जाएगे. बबलू ने गांवों, कस्बों सहित कई अभिनेताओं, निर्देशकों के प्रोफाइलों का संपादन किया हैं, जिनकी संख्या करीब एक हजार से भी अधिक है. वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय फिल्मों और टीवी पोर्टल IMDb पर सूचीबद्ध सौ से अधिक प्रोफाइल और फिल्मों को लिस्ट किया है.

Discus