बिहार विधानसभा 2020 के चुनावी दंगल में इस बार टक्कर काफी जोरदार रहा. महागठबंधन और एनडीए के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिली. मुकाबले के बीच अंतिम क्षणों तक यह तय करना मुश्किल हो रहा था कि बिहार किसका होगा. राज्य के सत्ता पर कौन काबिज होगा? इसके पीछे वजह थी उन सीटों पर बेहद करीबी लड़ाई होना. महज कुछ मामूली अंतर से ही प्रत्याशी एक-दूसरे से आगे पीछे चल रहे थे.

आपको बता दें कि पिछली विधानसभा चुनाव 2015 के मुकाबले इस बार 1000 से कम अंतर से जीती गई सीटों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. इस बार 11 सीटें ऐसी रही, जहा मुकाबला कांटे का रहा और अंत में जीत-हार का अंतर एक हजार से कम था. वहीं पिछली दफा 8 सीटें पर ही 1000 मतों से कम अंतर से जीत दर्ज हुई थी.

आइए आपको बताते हैं बिहार विधानसभा की उन सीटों का हाल जहां बेहद मामूली अंतर से तय हुई जीत-हार.

1. सबसे कम वोटों से हार की बात करें हिलसा विधानसभा सीट पहले पोजीशन पर हैं. इस सीट से जेडीयू के कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव को महज 12 वोटों से हराया.

2. दूसरी सबसे मामूला हार बरबीघा विधानसभा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट को मिली. जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार गजानन शाही को 113 वोटों से पराजित किया.

3. तीसरी सबसे नजदीकी हार रामगढ़ सीट पर हुई, यहां राजद के सुधाकर सिंह ने बासपा के अंबिका सिंह को 189 मतों से हराया.

4. चौथी करीबी हार मटिहानी सीट पर देखने को मिली. यहां लोजपा के राजकुमार सिंह ने जेडीयू के बोगो सिंह को 333 वोटों से पराजित कर दिया.

5. सबसे कम अंतर से हार वाली पांचवीं सीट है भोरे विधानसभा. यहां सीपीआई-एमएल के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान महज 462 वोट से जेडीयू कैंडिडेट सुनील कुमार से हार गए. भाकपा माले ने इस सीट पर फिर से गिनती कराने की मांग की है और कहा है कि जदयू सांसद मतगणना के दौरान अनधिकृत रूप से मौजूद रहे.

6. देहरी विधानसभा सीट पर भी कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस सीट पर हार-जीत का अंतर 464 मतों का रहा. भाजपा के सत्यनारायण सिंह 464 वोटों से राजद के फतेह बहादुर सिंह से पराजित हो गए.

7. बछवारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता केवल 484 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए. उन्होंने भाकपा प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को बेहद कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. जहां सुरेंद्र मेहता को 54,738 वोट मिले, वहीं सीपीआई के अबधेश कुमार राय को 54,254 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे.

8. चकई सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह जीतने में सफल हुए हैं. बेहद कड़े मुकाबले में उन्होंने राजद की सावित्री देवी को 581 मतों से हराया.

9. कुरहानी विधानसभा सीट पर हार-जीत का फर्क सिर्फ 712 वोटों का रहा. यहां राजद के अनिल कुमार सहनी 78,549 वोट पाकर विजयी रहे. वहीं दूसरे स्थान पर भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता रहे. इनको 77,837 वोट मिले.

10. बखरी सीट पर भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान ने भाजपा के रमेश पासवान को 777 को मतों से पराजित किया. यहां भाकपा प्रत्याशी को 72,177 वोट मिले. जबकि रनरअप रहे भाजपा के रामशंकर पासवान को 71,400 वोट प्राप्त हुए.

11. परबट्टा में जदयू प्रत्याशी सिर्फ 951 मत से जीत पाए. जेडीयू के संजीव कुमार ने आरजेडी के दिगंबर प्रसाद तिवारी को कड़े मुकाबले में पटखनी दे दी. संजीव कुमार को 77,226 वोट जबकि दिगंबर प्रसाद तिवारी को 76,275 वोट मिले.

Discus