बिहार में अबकी बार जनता किसकी सरकार बनाएंगी, इसकी तस्वीर आज शाम तक स्पष्ट हो जाएंगी फिलहाल ताजा रुझानों में एनडीए आगे चल रही है. एनडीए में जेडयू का प्रदर्शन कमजोर है जबकि भाजपा के अच्छे दिन चल रहे है और वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर बिहार के सियासी जमीन पर उभरी है. आपको बता दें कि तमाम एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही थी. जब शुरुाआती रुझान आये तो ये यकीन में बदलती दिखी. लेकिन उसके बाद एनडीए मुकाबले में वापसी करते हुए बढ़त बनाये हुए है. ताजा अपडेट के अनुसार एनडीए 127 सीटों पर आगे हैं. वहीं महागठबंधन 105 सीटों पर, जबकि अन्य 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना काल में यह देश का पहला चुनाव है. कोविड-19 के बावजूद मतदाताओं में उत्साह की कमी नहीं देखी गईं. वोटर्स खासे उत्साह में नज़र आये और जमकर वोटिंग की. बिहार का ये चुनाव इस मायने में भी खास रहा कि चुनाव में नीतीश की चमक फीकी पड़ती गई और मुकाबला मोदी वर्सेज तेजस्वी का हो गया. ये एक बड़े बदलाव की ओर संकेत कर रही हैं कि बिहार में राजनीति के एक ढलती पीढ़ी को नई पीढ़ी से सीधी चुनौती मिल रही है और जनता को नए-पुराने के बीच युवा चेहरे में अपना भविष्य देख रहे है. 

Discus