Chanakya Niti: These wrong habits leads to

dishonor in life

चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को हमेशा अपने मान सम्मान के लिए सर्तक रहना चाहिए. क्योंकि लापारवाही या हल्का रवैया (light attitude) एवं गलत आदतों की वजह से व्यक्ति को समाज में बेइज्जती झेलनी पड़ सकती है. महान नीतिज्ञ चाणक्य के मुताबिक हमें अपने सम्मान के प्रति सचेत रहना चाहिए. सफल व्यक्ति सदैव अपने सम्मान को लेकर गंभीर रहते हैं.

समाज में उसी व्यक्ति को सम्मान प्राप्त होता है जो दूसरों के सम्मान की ख्याल रखता है. चाणक्य के अनुसार सम्मान लेने से नहीं देने से मिलता है. इसलिए सामने वाले व्यक्ति को कभी कमतर नहीं आंकना चाहिए, समाज में हर व्यक्ति का सम्मान होता है. इसलिए दूसरों के सम्मान की भी ध्यान रखनी चाहिए. चाणक्य के अनुसार सम्मान पाना है तो कुछ आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए. क्योंकि गलत आदतें व्यक्ति के सम्मान में सबसे बड़ी बाधा होती हैं. इसलिए चाणक्य की इन दो बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.

गलत संगत से दूरी बनाये रखें

व्यक्ति को हमेशा गलत संगत से दूर रहना चाहिए. गलत संगत में रहने के कारण व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक विचार अधिक आते हैं जिस कारण वो भी गलत कार्यों में लग जाता है. गलत कार्य करने वाले व्यक्ति को कभी सम्मान नहीं मिलता है. कोई भी व्यक्ति कितना भी मजबूत क्यों न हो वो काजल की कोठरी में रह कर बेदाग नहीं रह सकता. काजल की कोठरी में कितने भी जतन कर लो, काजल का दाग लगना तय है.

ठीक इसी प्रकार आदमी कितना ही प्रतिभाशाली क्यों न हो यदि उसकी संगत ठीक नहीं है तो वो एक न एक दिन मुसीबतों में जरूर पड़ता ही है. इसलिए गलत व्यक्ति से हमेशा दूर रहना चाहिए.

भाषा की मधुरता बनाये रखें

व्यक्ति को कभी भी अपना भाषा को खराब नहीं करना चाहिए. जो लोग अपनी बोल-वचन को खराब कर लेते हैं उनसे लोग दूरी बना लेते हैं. ऐसे लोग सम्मान से वंचित रह जाते हैं. इसलिए जब भी बोलें मधुर, सटीक, स्पष्ट और सुंदर बोलें. अच्छी वाणी बोलने वाले की हर जगह सराहना होती है.

क्रोध करने वाले व्यक्ति की वाणी में मधुरता नहीं होती है. क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. क्योंकि क्रोध में व्यक्ति अच्छे बुरे का फर्क नहीं कर पाता है और स्वयं को हानि पहुंचता है. यदि आप भी जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को आत्मसात कर ले और आज से ही अपने अवगुणों को पहचान करके उनका त्याग करना शुरू करें.

Discus