Image Credit: opoyi.com

कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं. एक्सपर्ट्स ये आशंका जता रहे हैं कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक हो सकता है. आइये जानते हैं कि कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक है, इस नए स्ट्रेन के लक्षण क्या हैं, क्या इसपर मौजूदा वैक्सीन काम करेगी या नहीं और इससे बचाव के उपाय क्या हैं?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के जेनेटिक कोड में बदलाव हुआ है जिससे यह और अधिक संक्रामक और जानलेवा है. यह और ज्यादा तेज गति से फैलता है. यही वजह है कि लंदन में जब कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आये तो केसेज जल्दी से बढ़ें और मृत्यु दर भी काफी बढ़ी.

नए स्ट्रेन में फर्क सिर्फ वायरस में मौजूद प्रोटीन का है. चूंकि वायरस इंसानी कोशिका से प्रोटीन के सहारे ही जुड़ता है. और नए स्ट्रेन में इसी प्रोटीन के आकार-प्रकार में बदलाव हुआ है. नए स्ट्रेन में यह प्रोटीन ज्यादा आसानी से इंसानी कोशिका से जुड़ जाता है और यही वजह है कि तेजी से फ़ैल रहा है.

क्या है कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण

ब्रिटेन स्थित नेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएस ने नए स्ट्रेन के कारण होने वाले संक्रमण के तीन सामान्य लक्षणों के अलावा सात नए लक्षणों की पहचान की है. तीन सामान्य लक्षण हैं-बुखार, सूखी खांसी व गंध व स्वाद महसूस नहीं कर पाना. वहीं अन्य सात लक्षण हैं- मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, आंख आना, सिरदर्द, डायरिया, त्वचा पर रैशेज पड़ना और पैर की अंगुलियों का रंग बदलना.

देश के तीन राज्यों में दस्तक दे चुका है कोरोना का नया स्ट्रेन

महाराष्‍ट्र, केरल और तेलंगाना में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि देश में अब तक सार्स-सीओवी-2 के ब्रिटिश स्वरूप से 187 लोग जबकि वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से 6 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा वायरस के ब्राजीलीयाई स्वरूप से भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.

क्या इसपर मौजूदा वैक्सीन काम करेगी या नहीं

जो वैक्सीन बने है वो नए और पुराने वायरस स्ट्रेन पर अपना असर दिखाएंगी... क्योंकि अभी तक इस वायरस के प्रोटीन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. चूंकि हर वायरस की फितरत होती है कि वो वैक्सीन को चकमा दे सके इसलिए तो वायरस खुद में बदलाव करता है. वैसे ही मौजूदा वैक्सीन में बदलाव लाकर इससे निजात पाई जा सकती है.

बचाव के क्या है उपाय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक हैं तो हमें और ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. शरीर की साफ-सफाई और खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. अगर बहुत ज्यादा जरूरत न हो तो घर से बाहर न जाएं और अगर जाएं तो मास्क जरूर पहन कर जाएं, क्योंकि यह 90 फीसदी तक कोरोना से बचाव कर सकता है. इसके अलावा हाथ धोने और सुरक्षित सामाजिक दूरी जैसे नियमों का भी सख्ती से पालन करें. अपने घरों में हवा के आवागमन यानी वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें.

Discus