Desh Top Ten Saturday 27 February

1. कोरोना केसेज में उछाल ने बढ़ाई चिंता, कैबिनेट सचिव ने बैठक में कहा- कड़ाई में न बरते ढिलाई

देश के कई राज्यों में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. इस बात को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी राज्य सतर्कता के साथ कड़ाई से नियमों का पालन कराएं. कोरोना के नए स्ट्रेन की निगरानी की जाए, टेस्टिंग की जाए, कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित हो और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

2. महाराष्ट्र बोर्ड: 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए शेड्यूल हुआ जारी

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 (SSC) परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई तक आयोजित की जानी है, जबकि कक्षा 12 या (HSC) परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

3. भारतीय अर्थव्यवस्था रिकवरी की ओर, दिसंबर तिमाही में 0.4% रही GDP ग्रोथ

भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार दो तिमाहियों की गिरावट से उबर गई है. चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में (अक्टूबर-दिसंबर 2020) में देश की GDP ग्रोथ रेट 0.4 फीसदी दर्ज की गई. ऐसे में अब लग रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड महामारी के चलते आई टेक्निकल मंदी से रिकवर हो रही है.

4. राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

मिलनाडु के तिरुनेनलवेली में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरे देश में चौतरफा बेरोजगारी है और हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन तमिलनाडु अपने युवाओं के दम पर पूरे देश के लिए मिसाल बन सकता है.

5. राकेश टिकैत ने सरकार पर उद्योगपतियों से सांठगांठ के लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “पहले व्यापारियों के गोदाम बने फिर उसके बाद कानून लाए गए. इसका मतलब है कि ये तीनों कृषि कानून व्यापारियों की सांठ गांठ से बने हैं. वो दिन दूर नहीं है जब जनता इन गोदामों को तोड़ेगी. इसलिए सरकार इन गोदामों का अधिग्रहण कर ले.”

6. टीम इंडिया को बड़ा झटका, चौथे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से हुए अलग. बीसीसीआई ने इस संबंध में शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा बुमराह ने उससे निवेदन किया था कि व्यक्तिगत कारणों से उन्हें चौथे टेस्ट से पहले टीम से अलग होने की इजाजत दी जाए. इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था. चौथा टेस्ट भी अहमदाबाद में ही खेला जाना है.

7. खाप पंचायत का अनोखा फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बेचेंगे दूध

कृषि कानून को लेकर सरकार से नाराज किसानों ने लिया सख्त फैसला. शनिवार को हरियाणा के नारनौंद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप की एक पंचायत हुई. पंचायत में फैसला लिया गया कि एक मार्च से दूध का रेट 100 रुपये किलो होगा. वहीं फैसला न मानने वाले किसानों पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. तो वहीं इसके देखा-देखी हरियाणा के ही हिसार जिले में भी खाप पंचायत ने 1 मार्च से 100 रुपये लीटर दूध बेचने का फैसला किया है.

8. मार्च से गंभीर बीमारी वालों का टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का थर्ड फेज 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर मरीजों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन-2.0 और आरोग्य सेतु एप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोविन 2.0 एप एक मार्च को ही लांच किया जाएगा.

9. असम चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, BPF ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस से मिलाया हाथ

असम में अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी के सहयोगी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट या बीपीएफ (BPF) ने घोषणा की कि वह सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को छोड़ रहा है और विपक्षी मोर्चे में शामिल हो रहा है. असम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को यह बड़ा फायदा मिला है और बीजेपी को इससे झटका लगा है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार 26 फरवरी को असम के अलावा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा किया है. असम में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होकर तीन चरणों में होंगे.

10. Ind vs Eng: कोरोने का कहर, पुणे में खाली स्टेडियम में खेली जाएगी मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 3 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज वहां बढ़ते कोरोना वायरस के चलते खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. इस बात की जानकारी शनिवार 27 फरवरी कोमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने दी. आपको बता दें कि गाहुंजे एमसीए स्टेडियम में में 23, 26 और 28 मार्च को 3 वनडे मुकाबले खेले जाने हैं.

Discus