Dev Kumar Banerjee donated blood on Mahashivratri 

विद्यापति पब्लिक स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत देव कुमार बनर्जी ने महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर पूर्वी चम्पारण जिला स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी जाकर रक्तदान किया. वे इस कैंप में न केवल लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक किए बल्कि खुद ब्लड डोनेट करके मिसाल भी पेश किया. आपको बता दें कि इस ब्लड डोनेशन कैंप को विद्यालय के शिक्षक देव कुमार बनर्जी की अगुआई में आयोजित किया गया.

हम सभी इस तथ्य से वाकिफ हैं कि रक्तदान के अभाव में मरीजों की रक्त संबंधी जरूरतें समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती जिससे उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है. परोपकार की भावना एवं मानवीय ज़िंदगी को बचाने की मुहिम को गति देने के लिए महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व पर उनकी ये मुहिम समाज में नजीर बन रहा है. ऐसी प्रेरणा उन्हें विद्यालय के ही वरिष्ठ शिक्षक श्री राम नरायण झा से मिली.

आपको बता दें कि यह विद्यालय पूर्वी चम्पारण के पदुमकेर गांव में स्थित है और ग्रामीण विद्यार्थियों की जिंदगी में शिक्षा का उजियारा फैला रहा हैं. विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री विद्यापति झा ने समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाने की जो ठानी तो आज उनके दम से पूरा क्षेत्र रोशन हो रहा है.

डी के बनर्जी ने इस अवसर पर कहा कि शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध हमारे विद्यालय के टीचर्स सामाजिक सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम इस प्रयास में जुटे हैं कि रक्त के अभाव में किसी की मौत न होने पाए.

Discus