ढाका विधानसभा की सीट पर सबसे अधिक छह बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मसउदुर रहमान कांग्रेस के टिकट पर यहां से साल 1952, 1957, 1969 में विधायक बने थे. हालांकि 1962 में सीपीआई के नेक मोहम्मद भी यहां से चुनाव जीते थे. इसके बाद 1972 में कांग्रेस के हाफीज इद्रीस अंसारी और लगातार 1980 फिर 1985 में मोतीउर्रहमान कांग्रेस के टिकट पर जीतकर यहां से विधायक बने थे. 

इसके अलावा 1967 में पीएसपी के उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा ने भी यहां से चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद वो सरकार में राजस्व मंत्री भी बने. 1977 विधानसभा चुनाव में जेएनपी के सियाराम ठाकुर यहां से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इस सीट पर सबसे बड़ी भूमिका मुस्लिम वोटरों की है. हालांकि रविदास और पासवान भी ठीक-ठाक संख्या में हैं.

RJD की ओर से मौजूदा विधायक फैसल रहमान और BJP के पवन जयसवाल चुनावी दंगल में एक-दूसरे को कांटे का टक्कर दे रहे हैं.

Discus