यो यो टाउन हाउस, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली में 'तफ़्तीश' सीरियल के लिए ऑडिशन संपन्न हो गया. रविवार, 17 जनवरी को आयोजित ये ऑडिशन प्रोड्यूसर शैलेंद्र पांडेय, राकेश भारद्वाज, डायरेक्टर निर्भय चौधरी, निर्देशक डॉ धर्मबीर भारती, वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक मेहरा और कास्टिंग डायरेक्टर अनिता पंडित के नेतृत्व में हुआ.
इसके जरिये देश के नवोदित कलाकारों का चयन किया जाएगा. कलाकारों के लिए वाकई ये सुनहरा मौका था जिसमें उन्होंने अपने एक्टिंग का प्रदर्शन किया. इसमें दिल्ली के करीब 100 कलाकारों ने भाग लिया और अपने एक्टिंग टैंलेंट का जलवा बिखेरा. ऑडिशन को फ्री रखा गया था ताकि जिन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट हैं वो अपने हुनर को बिना आर्थिक परेशानी उठाये प्रदर्शित कर सके.
आपको बता दें कि मंजरी आर्ट और आर. एन. एंटरटेनमेंट के बनैर तले बन रही इस सीरियल को टीवी एवं ओटीटी पर प्रसारित किया जाएगा. निर्माणाधीन इस सीरियल के प्रोड्यूसर शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि ये सीरियल समाज की उन सच्ची जूर्म की घटनाओं पर आधारित है. जिसमें ये दिखाया जाएगा कि कैसे पुलिस एवं कानून क्राइम के रहस्य को सुलझाने में वक्त लगाते है और उन्हें इस दौरान किन-किन दांव-पेंचों से होकर गुजरना पड़ता है.
ऑडिशन के दौरान नवोदित कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए समाज सेवा, पत्रकारिता एवं सिनेमा से जुड़े दिग्गजों ने भी शिरकत की. राजनीति के पाठशाला के संस्थापक अजय पांडे, पी.एन. द्विवेदी, रिफ्लेक्शन लाइव के एडिटर जवाहर लाल नेहरू, वरिष्ठ पत्रकार सुशील देव जी, वार्तालाप से वरुण श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह सारंगदेवोत, कविता सिंह, संजिता सिंह और जाने माने फ़िल्म अभिनेता मतीन खान व मनोज पंडित उपस्थित रहें.