File Photo: Dr Deepak Shokeen

सामाज सेवी डॉ दीपक शोकीन ने मंगलवार 18 मई को द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में ब्लड डोनेट किया. डॉ शोकीन ने रक्तदान करने के बाद कहा कि हम इस प्रयास में जुटे हैं कि रक्त के अभाव में किसी की मौत न होने पाए. डॉ शोकीन ने इस कैंप में न केवल लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. 

हम सभी इस तथ्य से वाकिफ हैं कि रक्तदान के अभाव में मरीजों की रक्त संबंधी जरूरतें समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती जिससे उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है. परोपकार की भावना एवं मानवीय ज़िंदगी को बचाने की मुहिम को गति देने के लिए उनकी ये मुहिम समाज में नजीर बन रहा है.

आपको बता दें कि सामाजिक सेवा के कार्यों में फ्रंट लाइन में रहने वाले डॉ शोकीन ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने, प्लाज्मा और ऑक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने का काम किया है. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर तो और जानलेवा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है. हरियाणा भी उनमें से एक है. ऐसे में वहां के रहने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डॉ शोकीन की ओर से किए जा रहे जन सेवा से गरीब व असहाय लोगों को काफी राहत मिल रही है. वह राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा टीम के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं. डॉ शोकीन ने बताया कि गुरुग्राम के आसपास के क्षेत्रों के अलावा देश के अन्य इलाकों के भी जरूरतमंद लोगो के लिए जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति करने का काम किया जा रहा है.

Discus