Dr Deepak Shokeen with Minister of State for Social Justice and Empowerment Shri Ramdas Athawale

समाजसेवी डॉ दीपक शौकीन ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से बीते दिनों मुलाकात करके समाज के वंचित लोगों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने की मांग की. आपको बता दें कि सामाजिक सेवा के कार्यों में फ्रंट लाइन में रहने वाले शौकीन ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को खाने एवं जीवन रक्षक दवा पहुंचाने का काम किया है.

इस मुलाकात में शौकीन के साथ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) अध्यक्ष अमित जोगी भी उपस्थित रहें. आठवले ने शौकीन की बातें एवं समाज के वंचित लोगों के प्रति सेवा भाव की सराहना की और आश्वस्त भी किया कि समाज के कमजोर, वंचित तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति उनकी सरकार कटिबद्ध है. सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं.

रामदास आठवले का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाएं वरदान साबित हुई हैं. उनकी सरकार ने अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जिससे दलित, शोषित, पीड़ित, आदिवासी, महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लोगों को संकट से जूझने और जीतने की हिम्मत मिली है. आठवले ने कहा- ‘‘हमारी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील, गरीबों के कल्याण को समर्पित और कमजोर वर्गो को सशक्त बनाने को प्रतिबद्ध है.’’ 

Discus