क्रिकेट के कीर्तिमान सबसे ज्यादा चौंकाते हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रिटायर्ड हर्ट होकर सबसे ज्यादा बार पवेलियन लौटने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर हैं. वहीं दूसरे नंबर है पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक. आइए जानते हैं और कौन-कौन है इस लिस्ट में, वे कितनी दफा रिटायरर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं और उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा.

दिलीप वेंगसरकर

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का नाम पहले नंबर पर आता है. अपने दौर के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप बलवंत वेंगसरकर 116 टेस्ट मैचों में 6868 रन और 129 वनडे में 3508 रन बनाए हैं. वह 70वें के आखिर और 80वें दशक की शुरुआत में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे. लेकिन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा 6 बार रिटायर्ड हर्ट होने का अनूठा व चौंकाने वाला रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है.


Image Credit: https://www.merisaheli.com/


वेंगसरकर ने 116 टेस्‍ट और 129 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. वेंगसरकर ने 116 टेस्‍ट मैचों में 42.13 की औसत से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वेंगसरकर ने 129 वनडे मैचों में 34.73 की औसत से 3508 रन बनाए. वनडे में उनके नाम एक शतक है.

इंजमाम-उल-हक

Image Credit: https://hindi.sportzcraazy.com/


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम शामिल है. इंजमाम भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. वह 5 बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं. इंजमाम ने 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन और 378 वनडे मैचों में 11739 रन बनाए हैं.

बिल लॉरी

Image Credit: https://twitter.com/billlorry


रिटायर्ड हर्ट होने वाले क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बिग लॉरी तीसरे नंबर पर है. वह 4 बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 123 पारियों में 5234 रन बनाए हैं. वहीं कुल एक वनडे मैच में उन्होंने 27 रन बनाए हैं.

जैफ्री बॉयकॉट

image credit: https://www.newsnationtv.com/photos


जैफ्री बॉयकॉट इंग्लैंड के जाने माने क्रिकेटर हैं. जैफ्री बॉयकॉट टेस्ट करियर में 4 बार रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं. जैकी ने 108 टेस्ट मैचों में 8114 रन बनाए और 36 वनडे मैचों में करीब 1082 रन बनाए हैं.

बर्ट सुटक्लिफ

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बर्ट सुटक्लिफ का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता हैं. बर्ट सुटक्लिफ भी 3 बार अपने करियर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं. इन्होंने 42 टेस्ट मैच खेलकर 2727 रन बनाए हैं.

Discus