हिंददेश परिवार नोएडा इकाई की ओर से बीते महीने की 23 तारीख को ऑनलाइन उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. हिंददेश संगठन का मुख्य उद्देश्य है पूरे विश्व में खुशियां फैलाना अच्छी-अच्छी कविताएं और कहानियों के माध्यम से लोगों को खुश रखना. आपको बता दें कि हिन्ददेश परिवार एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो रचनाकारों अपनी रचना द्वारा नई नई उपलब्धियां पाने के लिए प्रोत्साहित करता है. उन्हें अलग-अलग सम्मान से विभूषित करके उनका मनोबल बढ़ाता है. यह मंच रचनाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मुहैया कराता है.

नोएडा इकाई कार्यकारिणी में बतौर अध्यक्ष कविता सिंह, उपाध्यक्ष संगीत सिंह, सचिव प्रतिभा यादव और मीडिया प्रभारी मुकेश रॉय शामिल है. कविता सिंह ने रिफ्लेक्शन. लाइव को बताया कि मेरा विश्वास है कि समय के साथ कदमताल करते हुए समाज के सतत् सहयोग से हिंददेश परिवार का कारवां निर्बाध गतिशील रहेगा और पूरी दुनियां में अपने वैचारिक, सामाजिक और समावेशी चरित्र की छाप अवश्य डालता हुआ बढ़ता रहेगा.

कविता सिंह ने आगे कहा कि अपने वैचारिकी और जुनून की बदौलत हिंददेश परिवार अपनी सकारात्मक सोच और विनम्रता की ताकत से पूरी दुनिया ही नहीं अखिल ब्रह्मांड की वैचारिकी को एकदम अलग वातावरण और चिंतन का संदेश फैलाने का निश्चय किया, उसका असर दिखने ही नहीं महसूस भी होने लगा है. इस संगठन द्वारा न केवल समय-समय पर साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है अपितु जन सरोकार से जुड़ी गतिविधियां भी संचालित होते रहते हैं. वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर के साथ-साथ मानव कल्याण हेतु कई सृजनात्मक कार्य भी किये जाते है.

Discus