यदि आप डिजिटल कंटेंट राइटर, ब्लॉगर, यूट्यूबर या फ़िर डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ें हैं तो 'SEO' के बारे में जानना आपके लिये बेहद जरूरी हो जाता हैं. क्योंकि ये डिजिटल युग है और बिना इंटरनेट के दुनिया की कल्पना करना बैमानी है. और इन्हीं सब खूबियों के कारण आज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया हैं जहां न केवल आप अपने देश बल्कि दुनियाभर के लोगों को अपना समान और सर्विस बेच सकते हैं. 

परंतु इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी वेबसाइट पर लोग आये ताकि आपको अपनी सर्विस और समान बेचने का मौका मिले, इसलिए इसके लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता हैं और SEO उन्हीं में सबसे पॉवरफुल तरीका हैं. जब भी कोई व्यक्ति प्रोडक्ट एवं सर्विसेज के बारे में जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च करता है. इस दौरान उसे कई ऑप्शन उपलब्ध होते है. कोई पहले पेज पर डिसप्ले होता है तो कोई बाद के पेज पर. 

सर्च के रूप में डिसप्ले हुई सामाग्रियों के इसी कड़ी से जुड़ा हुआ है 'SEO'. इसको लेकर आपके दिमाग में कई सवाल आते होंगे कि आखिर ये होता क्या है और वेबसाइट को कैसे फायदा पहुंचाता है आदि-आदि? तो आइए जानते हैं SEO क्या होता है और ये कैसे उपयोगी है?

क्या होता है SEO?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization हैं. यह किसी भी सर्च इंजन के वो रूल होते है जिसे आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल इत्यादि को सर्च में सबसे ऊपर आने के लिए किये जाते है. आज के समय मे वैसे तो बहुत सारे सर्च इंजन मौजूद है जैसे Google, Yahoo, Bing, Baidu, Yandex इत्यादि लेक़िन जो सबसे ज़्यादा पॉपुलर सर्च इंजन हैं वो है Google. इसका कारण ये है कि दुनिया के करीब 75 से 80 फीसदी लोगो इसका इस्तेमाल करते हैं.

आपको बता दें कि हर सर्च इंजन के अगल-अलग SEO पैटर्न होते है. सबसे यूनिक और इनोवेटिव पैटर्न का यूज Google करता है, जिसमें 200 से ज्यादा SEO पैटर्न(फैक्टर) शामिल हैं. गूगल वेब कंटेंट को उसी मानक पर जांचता है और रैंकिंग निर्धारित करता है. इसमें सबसे इनोवेटिव फैक्टर ये है कि गूगल की तरफ़ से हर दिन कोई न कोई बदलाव भी होते रहते है. इसलिए मात्र वेबसाइट बनाने से कुछ नहीं होता, सर्च इंजन में सिर्फ़ वहीं वेबसाइट रैंक करती हैं जो उसकी गाइडलाइन्स यानी मानकों पर फिट बैठती हैं.

वेबसाइट को SEO कैसे फायदा पहुंचाता है?

SEO आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में नंबर-1 पर लाने में बहुत मददगार होती है! ये एक ऐसी तकनीक है जो आपको सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर रख उसमे विजिटर की संख्या बढ़ाती हैं. अगर आपका वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर होंगे तो इंटरनेट यूजर्स सबसे पहले आपके वेबसाइट को विजिट करेंगे जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक बढ़ने की संभावना होगी. इस तरह वेबसाइट पर ऑर्गैनिक ट्रैफिक (organic traffic) बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करना काभी फायदेमंद साबित होता है.

Discus