Source: koimoi.com

सलमान खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. सलमान आज 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आये तीन दशक हो गये हैं लेकिन इसके बाद भी उनमें फिल्म दर फिल्म सफलता के नये शिखर को छूने की ललक और काम के प्रति डेडिकेशन बरकरार है. 27 दिसंबर 1965 में सलीम खान के यहां जन्में सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम है. सलमान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर है. सलमान सलीम खान के सबसे बड़े बेटे है जो सलीम और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक के पुत्र है. सुशीला जो कि शादी के बाद सलमा नाम से जानी गई वो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती थी. जबकि सलीम खान के पूर्वज अफगानिस्तान के रहने वाले थे जो बाद में मध्यप्रदेश के इंदौर में आकर बस गये थे. घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण सलमान का रुझान फिल्मों की ओर हो गया.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस-14: सलमान खान के बर्थडे पर घरवाले यूं देंगे सरप्राइज

सलमान का फिल्मी सफर फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से शुरू हुआ, लेकिन उनकी पहली सुपरहिट फिल्म 'मैने प्यार किया' है. इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस फिल्म के लिये सलमान खान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला. इस फिल्म ने सलमान को स्टारडम की नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया और दर्शकों के बीच एक अलग पहचान दी. वर्ष 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम बेवफा’ सलमान के करियर की अहम फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसी वर्ष सलमान खान की फिल्म ‘साजन’ रिलीज हुई. इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान की एक्टिंग को काफी पसंद की गई. इस फिल्म में सलमान ने रोमांटिक एवं इमोशनल एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया. वर्ष 1994 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान के अभिनय का नया रंग देखने को मिला, जब वे कॉमेडी रौल करते नजर आये आमिर खान के साथ मिलकर अपने हास्य अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सलमान ने मैंने प्यार किया और हम आपके है कौन फिल्म में जिस इनोसेंट प्रेम का रौल निभाया था उसके बाद जैसे जैसे समय बदलता चला गया उनके किरदार में भी बदलाव दीखते गए, कभी प्रेमी, तो कभी टाइगर जो देश लिए जान की परवाह नहीं करता हैं. दबंग में चुलबुल पांडे बन दर्शकों को खूब रोमांचित करते है, तो सुल्तान में सलमान का पहलवान अवतार और उन्हें कुस्ती करते देख दर्शोकों को मज़ा आ जाता है. वर्त्तमान में सलमान बॉलीवुड के सुल्तान माने जाते हैं. कारण है उनकी फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई और एक दम तगड़ी वाली फैन फॉलोइंग. इसी का नतीजा है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्में करने के लिए बेताब रहते हैं. सलमान की फेन फॉलोइंग का ये आलम है कि फिल्म उनके नाम से बिकती और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की नई कृतिमान स्थापित करती है.

मौजूदा समय में उन‍की फैन फालोइिंग का ये आलम है कि उनके घर गैलक्‍सी अपार्टमेंट्स के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ लगी रहती है. उनके फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं. टाइम्स सेलेबेक्‍स बॉलीवुड ऐक्‍टर्स इंडेक्‍स रेटिंग में वे बराबर टॉप पर रहते हैं.

Discus