Rohit Sharma Century vs England

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाती भारतीय पारी को अपने बेहतरीन शतकीय पारी से बिखरने से रोक लिया. हिटमैन रोहित शर्मा की रेकॉर्ड सेंचुरी की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय ऋषभ पंत 33 और डेब्यू मैन पांच रनों पर नाबाद लौटे. वहीं इंग्लैंड के लिए मोईन अली और जैक लीच ने दो-दो विकेट झटके.

टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे और शुभमन गिल शून्य पर आउट हुए. पुजारा भी 21 रनों का योगदान दिया जबकि टीम इंडिया के कप्तान खाता तक नहीं खोल पाए. ये पहली बार हुआ जब विराट कोहली स्पिन गेंदबाजों पर पहली बार बोल्ड हुए. उसके बाद रहाणे और शर्मा संभल कर खेलते हुए भारतीय पारी को शुरुआती झटकों से उबारा. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 67 रनों की पारी खेली.

बीते कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे रोहित ने फार्म में वापसी के संकेत देते हुए तेजी से 50 रन पूरे किए. यह उनके करियर का 12वां अर्धशतक था. फिर एक बार लय पकड़ लेने के बाद रोहित का ‘हिट’ शो जारी रहा और उन्होंने 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ये रोहित के टेस्ट करियर का 7वां शतक है.

उसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी. रोहित ने भारत के लिए 161 रनों की शानदार पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रोहित ने 150 रन बनाए हैं. इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बार और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक बार यह कारनामा कर चुके हैं. रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में क्रिस गेल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गये.

Discus