Indian railway finance corporation (IRFC) IPO

आईआरएफसी(IRFC-Indian railway finance corporation) के आईपीओ(IPO) के बारे में जानकारी पाना चाहते है कि आपको अलॉटमेंट हुआ है या नहीं तो इसके लिए आप रजिस्ट्रार और बीएसई की वेबसाइट दोनों जगहों पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, इंडियन रेलवे के पीएसयू IRFC के आईपीओ के तहत जिन निवेशकों ने बोली लगाई है, उन्हें आज 25 जनवरी सोमवार को शेयर अलॉट हो गए है(IRFC IPO allotment date). 

हम आपको इस आर्टिकल में ये बताने जा रहे है कि शेयर मिले या नहीं वो कैसे चेक करें(How To Check IRFC IPO Allotment).इस आईपीओ के जरिये आईआरएफसी बाजार से करीब 4600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आपको बता दें कि इंडियन रेलवे की ग्रोथ में आईआरएफसी का स्ट्रैटेजिक रोल है. ये कंपनी 1986 में बनी थी और यह भारतीय रेलवे के लिए एक डेडिकेटेड फाइनेंशियल आर्म की तरह काम करती है. कंपनी रेलवे के लिए डोमेस्टिक और विदेशी बाजारों से फंड भी जुटाती है. रेलवे के लिए एक्स्ट्रा बजेटरी खर्च का इंतजाम इसी कंपनी द्वारा किया जाता है. 

आईआरएफसी मिनिस्ट्री आफ रेलवे के तहत शिड्यूल ‘A’ लिस्टेड कंपनी है. इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी पहले 100 फीसदी थी जो अब घटकर 86.4 फीसदी पर आ चुकी है. जिन निवेशकों को इस IPO में शेयर एलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में 28 जनवरी को शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेगा, उनके पैसे 27 जनवरी को वापस खाते में आ जाएंगे. आईआरएफसी की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी. आईपीओ को निवेशकों को जोरदार रिस्‍पांस मिला है. यह आईपीओ 3.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है. IRFC ने इस IPO के लिए 124 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे, जबकि उसे 435 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं.

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया था. एक्सपर्ट भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव राय बना रहे हैं. अगर आपको अलॉटमेंट चेक करना है तो आप रजिस्ट्रार और बीएसई की वेबसाइट दोनों जगह जाकर पता कर सकते हैं कि आपको शेयर मिला या नहीं.

ऑप्शन 1: इन स्टेप्स को फॉलो करके BSE की वेबसाइट से जुटाये जानकारी

 इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.

 उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.

 फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम < Indian Railway Finance Corporation > डालना होगा.

 उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.

 उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.

 अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

ऑप्शन 2: रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर जानकारी पाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

 चूंकि ASBA इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. इसलिए इस आईपीओ के अलॉटमेंट संबंधित जानकारी के लिए रजिस्ट्रार ASBA की वेबसाइट को ओपेन करें.

 वेबसाइट पर Indian Railway Finance Corporation के आईपीओ को सेलेक्ट करें.

 अगर एप्लीकेशन नंबर डाल रहे हैं तो एप्लीकेशन टाइप में ASBA या NON-ASBA सेलेक्ट करें और एप्लीकेशन नंबर एंटर करें.

 अगर DPID या Client ID डाल रहे हैं तो डिपोजडिटरी में NSDL या CDSL सेलेक्ट करें और DPID या Client ID एंटर करें.

 अगर PAN सेलेक्ट कर रहे हैं तो पैन नंबर डालकर सेलेक्ट करें.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप शेयर अलॉट हुआ है या नहीं की जानकारी हासिल कर सकते है.

ये भी पढ़ें: IPO क्या है और कंपनी इसे क्यों लाती है?

Discus