Itching and diseases caused by it

आमतौर त्‍वचा में खुजली होने का सबसे बड़ा कारण साफ-सफाई की कमी है. लेकिन इसके अलावा भी स्किन में खुजली के अन्‍य दूसरे कारण भी हो सकते हैं. मसलन खाद्य प्रदार्थों व सौंदर्य प्रसाधनों के दुष्‍प्रभाव और एलर्जी, तंत्रिका तंत्र के विकार, आंतरिक बीमारियां जैसे कि लीवर की समस्‍या या किडनी की विफलता, शुष्‍क त्‍वचा और डायबिटीज आदि.

खुजली है तो वैसे एक साधारण बीमारी है, लेकिन इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति त्वचा को खुजलाते-खुजलाते परेशान रहता है. दाद, खाज या खुजली एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है. यह हाथ, पैर, गर्दन या अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है. खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार तो यह कई रोगों का लक्षण भी हो सकती है. इसलिए इसे नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा!

आपको खुजली होने के कारण आपकी स्किन असामान्य दिखाई दे सकती है. त्वचा का रंग बदरंग होकर वो लाल या खुरदरी हो सकती है. वह हिस्सा संक्रमित हो सकता है. उसपर सूजन या फफोले पड़ सकते हैं. बार-बार खुजलाने से त्वचा का वह हिस्सा उभरकर मोटा हो जाता है जिससे खून निकलने लगता है.

खुजली दो तरह की होती हैं. एक बिना दानों वाली. यह धूल-मिट्टी, प्रदूषण, गरम कपड़ों, धूप में अधिक देर तक रहने, या किसी अंदरूनी समस्या के कारण होती है. जबकि दूसरी खुजली जिसमें लाल-लाल दानें निकलती हैं. यह ज्यादातर किसी प्रकार के संक्रमण के कारण होती है.

खुजली की वजह से होने वाले त्वचा रोग

स्कैबीज़(Scabies)- खाज यानी स्कैबीज़ एक छोटे से कीड़े से होता है. यह त्वचा में घुस जाता हे और वहां अपनी संख्या बढ़ाता है. ये कीड़ा मुलायम गीली त्वचा में घुस जाता है. बीमारी सीधे सम्पर्क, कपड़ो या बिस्तर से फैलती है. यह एक छूत का रोग है और बहुत ही तेजी से एक व्यक्ति में फैलता है. इसमें त्वचा पर सूजन आ जाती है.

एक्जिमा (Eczema)- यह त्वचा की गंभीर बीमारी है. इसमें त्वचा पर खुजली और लाल चकत्ते हो जाते हैं. इसमें त्वचा पर लाल पैच, सूजन, खुजली, त्वचा फटी और खुरदरे हो जाती हैं. कुछ लोगों में फफोले विकसित होते हैं

सोयरासिस (Psoriasis)- इसमें स्किन सेल्स असामान्य स्तर पर गुणा करने लगती हैं. चूंकि स्किन सेल्स असामान्य रूप से विकसित होने लगती हैं, वे आपकी त्वचा के ऊपर तक पहुंच जाती हैं और सफेद तराजू से ढकी एक लाल पट्टिका को पीछे छोड़ती हुई निकल जाती हैं. 

खुजली देखने में एक आम समस्या भले ही लगती है, लेकिन अगर समय पर इसका उपचार नहीं किया गया तो परेशानी का सबब बन जाती है. अपने शरीर की सही देखभाल और नियमित सफाई से आप इससे बच सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों की त्‍वचा अधिक संवेदनशील होती है जिसके कारण खुजली के लक्षणों को आसानी से दूर नहीं किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में रोगी को डॉक्‍टर से सलाह लेना चाहिए.

Discus