Joe Root becomes first player to score 200 in 100th test

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल की है. सर डॉन ब्रेडमैन के बाद रूट ये कारनाम करने वाले दूसरे ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में 150 से ज्यादा का स्कोर किया है. गौरतलब है कि चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रूट ने 218 रनों की शानदार पारी खेली.

रूट ने इसके साथ ही अपने 100वें टेस्ट को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. रूट दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा और लगातार 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में भी शतक बनाया हो. लगातार 3 मैचों में तीन शतक, उसमें भी दो दोहरे शतक. इससे पहले रूट ने 228 और 186 रन की पारी खेली थी.

वहीं इसी के साथ ही एक नहीं, बल्कि कई कारनामे रूट ने अपने नाम दर्ज कर लिया है. रूट के नाम 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इंजमाम ने साल 2004-05 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी.

रूट लगातार तीसरे टेस्ट में 150 से ऊपर की पारी खेलने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले टॉम लैथम, कुमार संगकारा (लगातार चार बार), मुदस्सर नजर, जहीर अब्बास, डॉन ब्रेडमैन और वॉली हैमंड ने इस कारनामे को अंजाम दिया है.

इसके अलावा100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं. रूट से पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा किया था.

जो रूट ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर ग्रीम स्मिथ और भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की भी बराबरी कर ली. इन सभी बल्लेबाजों के नाम 5 दोहरे शतक हैं. ये आंकड़े ही बता रहे हैं कि ये बल्लेबाज किस कदर फॉर्म में है.


Discus