सन 1972 में आजादी के बाद पुराने शाहबाद जिले से रोहतास जिला बना और 1991 में रोहतास से अलग होकर कैमूर स्वतंत्र जिला बना. कुदरा और दुर्गावती कैमूर जिले के औद्योगिक शहर हैं.कैमूर में ज्यादातर लोग हिंदी भाषी और भोजपुर भाषी हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश से निकटता होने की वजह से लोगों की भाषा में पूर्वांचली टच देखने को मिलता है.

राजनीतिक रूप से भभुआ के मतदाता काफी जागरूक है और ये भूमि है परिवर्तन की जो सत्ता के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए जानी जाती है. इस बार भाजपा के सामने गढ़ बचाने की चुनौती है. कैमूर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र भभुआ, चैनपुर, मोहनिया एवं रामगढ़ में है भाजपा ने पिछली बार जीत दर्ज की थी. अबकी बारी कैमूर की सियासी जमीन कैसी है जानिये डॉ. जयदेव पाण्डेय से.

Discus