आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने पूरी दुनिया को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया. सत्य और अहिंसा के पथ पर चलते हुए उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजादी दिलाई. उनका पूरा जीवन किसी प्रेरणादायक ग्रन्थ से कम नहीं है. ऐसे महान आत्मा को नाथूराम गोड़से ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब गांधी जी को गोली मारी गई तब उनके मुख से निकलने वाले आखिरी शब्द थे 'हे राम'.
भारत में उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. बापू भले ही आज हमारे बीच जीवित न हों, लेकिन अपने विचारों के जरिए वो हमेशा जीवित रहेंगे. गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! चलिये जानते है गांधी के ये विचार(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi), जिन्हें अपनाकर जिंदगी को एक सार्थक दिशा दी जा सकती हैं:
1. पहले खुद को बदलो
महात्मा गांधी ने कहा है कि हम वो बदलाव बने जो आप इस दुनिया में देखना चाहते हैं. हम हमेशा अपने बाहर के वातावरण को बदलने और दूसरों में दोष निकालने में लगे रहते हैं. लेकिन हम खुद में झांककर नहीं देखते हैं. हमें पहले खुद में बदलाव लाने की जरूरत है. एक आदमी परिवर्तन ला सकता है और परिवर्तन हमेशा एक आदमी से शुरू होता है. फिर बाद में उनके काम दूसरों पर असर डालते है.
2. अहिंसा का पाठ
गांधी जी ने लोगों को अहिंसा का पाठ पढ़ा कर, स्वराज और स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया. उन्होंने ऐसा बिना किसी को चोट पहुंचाये किया. अहिंसा की ताकत से अंग्रेजी हुकूमत को हिला कर रख दिया। गांधी जी का मानना था कि हिंसा से किसी भी चीज का समाधान नहीं निकलता है. उन्होंने अपने जीवन के सारे आंदोलनो में अहिंसा का मार्ग अपनाया. वो कहते थे कि किसी भी हिंसा में केवल कमजोर व निर्दोष लोगों की बलि चढ़ती हैं.
3. सत्य की शक्ति
गांधी जी सत्य के पुजारी थे. उन्होंने कहा है कि किसी भी जानकारी पर बंद आंखों से विश्वास मत करो. किसी भी झूठ को बार-बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता है. सच के लिए अपना दिमाग खुला रखो. पहले उन्हें परखो और फिर विश्वास करो. वह कहते हैं कि सच बोलने वाले को किसी बात का डर नहीं रहता है. आप भी सत्य के मार्ग पर चलिए.
4. जिओ ऐसे कि जैसे कल ही मरने वाले हो और सीखो ऐसे कि हमेशा जीने वाले हो.
5. परोपकार से बढ़कर कोई सेवा नहीं और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है.